Latest Posts
शेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों‘प्रतिनिधिमंडल का विवेक’: सरकार ने एलओपी-आगंतुक बैठकों के दावे पर राहुल गांधी का पलटवार किया; उनसे मिलने वाले गणमान्य व्यक्तियों के नाम बताए | भारत समाचारसंसद का शीतकालीन सत्र शुरू: एसआईआर विवाद और प्रदूषण का सिलसिला जारी; आगे तूफानी सत्र | भारत समाचार

थाना कुङीला पुलिस ने अवैध 08 पेटी शराब व मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Follow

Published on: 27-10-2023

थाना कुङीला पुलिस ने अवैध 08 पेटी शराब व मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम एवं SDOP महोदय राहुल कटारे के दिशा निर्देशन में अबैध शराब, जुआ, सट्टा, आर्म्स, इनामी / फरारी की गिरफ्तारी आदि की धर पकङ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्भ में दिनांक 26/10/23 को मुखबिर द्वारा ग्राम कुशगर पुरवा में एक हीरो मोटर साइकिल से अबैध शराब परिवहन करने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया जो रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम कुशगर पुरवा में एक व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल में अवैध शराब की पेटी रख कर कही ले जाने वाला था। जिसे हमराही स्टाफ की मदद से हीरो एच.एफ. • डीलक्स मोटर साइकिल कमांक MP 36 MS 4875 ग्रे कलर से जाते हुए व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर जिसने अपना नाम व पता रवि उर्फ रविन्द्र पिता भागीरथ यादव उम्र 27 साल निवासी कुशगर पुरवा पिपरा चौकी देरी थाना कुडीला का होना बताया। हीरो HF DELUXE MP 36MS 4875 ग्रे कलर अबैध देशी मंदिरा प्लेन की 08 पेटिया मिली, कुल क्वाटर 400, कुल मात्रा 72 लीटर, कीमती 28000 रुपये व हीरो HF DELUXE MP36 M 4875 की कुल कीमती 50 हजार रुपये, कुल मशरुका 78000 रुपये का समक्ष गवाहान जप्त कर वक्त वापसी पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 308/23 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले के गिरफ्तार शुदा आरोपी रवि उर्फ रविन्द्र पिता भागीरथ यादव उम्र 27 साल निवासी कुशगर पुरवा पिपरा चौकी देरी थाना कुडीला को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

कुल मिलाकर संपूर्ण रिकार्ड में प्रभारी पदाधिकारी उनि, बृजेन्द्र सिंह घोषी, प्रभारी पदाधिकारी उनि चंदन शाक्य सउनि सन्तोष कुमार, प्र. आर, ऊदल सिंह, आर. लक्ष्मण सिंह, आर. कल्याण राजपूत, आर. संतोष अहिरवार, आर. योगेन्द्र अहिरवार, आर. अनिल वर्मा, आर. रामकेश पटेल, आर., दीपक अहिरवार, आर., चन्द्रभान राजपूत, एम.आर. प्रीति पाठक की अहम भूमिका रही।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel