ख़बर का हुआ असर,परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य को लेकर जनपद सीईओ ने किया कारण बताओं नोटिस जारी
ख़बर का हुआ असर हमारे द्वारा ख़बर मध्यम से बताया गया था कि परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण द्धारा बताया गया है की ग्राम पंचायत मालपीथा जनपद जतारा में परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें मास्टर रोल में लेवर चलती हैं लेकीन काम मशीनों से किया जाता है जब हमारी टीम मौके पर पहुंची थीं तो देखा कि निर्माण स्थल पर मशीनों के निशान दिखाई दे रहे हैं और कागजों में लेबर चल रही है और मौके पर कोई लेबर नहीं दिखाई दी ग्राम में दो परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य मोटे का हार कार्य जिसकी लागत 4 लाख 89 हजार 568 रुपए हैं परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य अंजनी माता मंदिर के सामने जिसकी लागत 4 लाख 90 हजार 148 है जिसका निर्माण चल रहा है जब इस संबंध मे जतारा जनपद पंचायत सीईओ एसजी वर्मा से बात की तो उनके द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए जानकारी ली जानकारी अनुसार मालपीथा सरपंच सहित प्रशासनिक कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है जिसमें दो दिवस के अन्दर नोटिस का जबाव दिया जाना हैं