जन जन की यही पुकार, स्वच्छ,साफ हो भारत वर्ष हमार ।
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -12.11.2023 को अरैल स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा की मंदिरों और गंगा तटो पर गंदगी ना फैलाएं ना लोगों को फैलाने दे,
अध्यक्ष *संतोष तिवारी एवं सक्रिय सदस्य *संदीप केसरवानी जी ने कहा* कि गली मोहल्ले में स्वच्छता ना रखने का परिणाम हमें देखने को मिल रहा है वर्तमान में डेंगू महामारी बहुत तेजी से फैल रहा है इसलिए अपने गली मोहल्ले को स्वच्छ एवं साफ रखें,
कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी,धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, श्याम बिहारी यादव, ऋषि दीक्षित, महेश प्रसाद केसरवानी, आत्म प्रकाश यादव, संदीप सिंह, धीरज कुमार राजवानी, प्रमोद मिश्रा,विनोद गुरानी, प्रवीण तिवारी, कृतिक पांडेय, कार्तिकेय तिवारी,सुधीर मिश्रा, अभिषेक यादव, उज्जवल यादव, आर्यन यादव,गौरव यादव, अनन्या चौरसिया,समरेंद्र मिश्रा, अनुज चौरसिया, शांभवी मिश्रा, रिद्धि मिश्रा, निर्मल कुशवाहा,आदर्श पाल* आदि उपस्थित रहे