युवा-युवतियों को मतदाता सूची में सहभागिता सुनिश्चित करने को प्रेरित करती अनुराधा अरोड़ा।
नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहां कि 2024 लोकसभा चुनाव में सबसे अहम भूमिका युवा मतदाता की होने जा रही है इसकी वजह है की पहली बार मतदान करने वाले बहुत उत्साहित होते हैं वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग भी पूरे उत्साह से करते हैं l
सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा अरोड़ा ने कहा कि 1जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष अभियान है इसमें विशेष कर नवंबर 25-26 नवंबर व दो-तीन दिसंबर को सभी मतदान केंद्रो पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे सभी बीएलओ बूथ पर उपस्थित रहेंगे। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह जो मतदाताओं की चरण पादुका साफ कर,मतदाताओं के चरण धोकर,अपने अर्धनग्न शरीर पर सूक्ति वाक्य लिखकर,दीवार लेखन,चौपाल लगाकर,नंगे पांव पद यात्रा,सब से आश्चर्यजनक बात मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने मुंह पर कालिख पोतने में भी रच मात्र संकोच नहीं किया मतदाताओं के बीच में भ्रमण करते रहे,जूते-चप्पलों की माला पहन कर,गधे पर सवार होकर भ्रमण,मतदाताओं (युवाओं) के चरण पादुका हाथों में सजो कर( एक कदम-मतदान की ओर)बस एक ही उद्देश्य रहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ जाए,पिछले 30वर्षों से मतदाता जागरूकता जैसे आदि सामाजिक कार्य देशभर में किएl
इस अवसर पर कौशल किशोर सिंह, हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित कई स्वयंसेवक जन जागरूकता में रहे।