यातायात माह नवंबर 2023 में पुलिस आयुक्त प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पवन कुमार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यमुनानगर जोन के थाना शंकरगढ़ स्थिति राजा कमलाकर इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं के मध्य यातायात संचालन, साइबर अपराध की रोकथाम एवं नारी सशक्तिकरण के संबंध में जागरूकता के लिए जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रयागराज के सचिव सन्तोष श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 25 .11. 2023 को एक गोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी बारा सन्तोष सिंह, विशिष्ट अतिथि यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ,शंकरगढ़ थाना निरीक्षक मनोज कुमार, समाजसेवी नितीश शुक्ल, उपस्थित रहे ।
जागरूक कार्यक्रम में बच्चों को टोलफ्री नम्बरों व साइबर अपराध व यातायात के नियमों के बारे में व गुडसेमिरिटन के बारे भी बताया गया।