मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची को त्रुटि रहित एवं शुद्ध बनाये जाने में सक्रिय सहयोग दिए जाने की अपेक्षा की
मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों पर फार्मों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत रविवार को संगम सभागार में चल रहे विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए आगामी निर्वाचन में प्रयोग में लायी जाने वाली मतदाता सूची को सभी पहलूओं से त्रुटि रहित एवं शुद्ध बनाये जाने के सम्बंध में उनके सुझाव प्राप्त करते हुए उनसे सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की। मण्डलायुक्त ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथियों पर बीएलओ को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि आगामी 02 और 03 दिसम्बर को भी पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियां रहेंगी।
बैठक में बताया गया कि दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26.12.2023 तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2024 को किया जायेगा। मतदाता सूची में नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए फार्म-6, एन0आर0आई0 मतदाताओं के पंजीकरण के लिए फार्म-6 ए, मतदाता सूची में नाम विलोपित करने के लिए फार्म-7 एवं मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं की प्रविष्टियों में संशोधन/डुप्लीकेट के लिए फार्म-8 निर्धारित है। बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, सभी उपजिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्टेªट सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।