थाना थरवई पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 09 अवैध देशी बम बरामद
थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.11.23 02 को 02 अभियुक्त 1. विनोद कुमार मौर्य पुत्र नन्दलाल मौर्य उम्र 32 वर्ष निवासी पुरूषोत्तमपुर उर्फ गारापुर थाना कमिश्नरेट थरवई प्रयागराज 2. रवि गुप्ता पुत्र श्री हरिशंकर गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी भोपतपुर थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थऱवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कांदीपुर के पास से 09 अवैध देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना थरवई पर मु0अ0सं0- 352/2023 धारा- 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
- विनोद कुमार मौर्य पुत्र नन्दलाल मौर्य निवासी पुरूषोत्तमपुर उर्फ गारापुर थाना थरवई प्रयागराज, उम्र 32 करीब वर्ष ।
- रवि गुप्ता पुत्र श्री हरिशंकर गुप्ता निवासी भोपतपुर थाना थरवई प्रयागराज, उम्र 25 करीब वर्ष ।
अभियुक्त विनोद कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-277/2015 धारा-342/394 भा0दं0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0-406/2015 धारा-60 आब0 अधि0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.मु0अ0सं0-430/2015 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.मु0अ0सं0-352/2023 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त रवि गुप्ता उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-139/2018 धारा-379/411/414/467/468 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज
- मु0अ0सं0-611/2020 धारा-379/411भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज
- मु0अ0सं0-352/2023 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
विवरण का बरामदगी-
- 04 अवैध देशी बम ( अभियुक्त विनोद कुमार उपरोक्त के पास से )
- 05 अवैध देशी बम ( अभियुक्त रवि गुप्ता उपरोक्त के पास से )
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 राहुल कुमार, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 वीर प्रताप सिंह, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 अन्जर अब्बास, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 अजय चौहान, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 राकेश यादव, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।