Latest Posts
शेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों‘प्रतिनिधिमंडल का विवेक’: सरकार ने एलओपी-आगंतुक बैठकों के दावे पर राहुल गांधी का पलटवार किया; उनसे मिलने वाले गणमान्य व्यक्तियों के नाम बताए | भारत समाचारसंसद का शीतकालीन सत्र शुरू: एसआईआर विवाद और प्रदूषण का सिलसिला जारी; आगे तूफानी सत्र | भारत समाचार

तीन दिसम्बर को होगी मतगणना, तैयारियां पूर्णमतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Follow

Published on: 30-11-2023

तीन दिसम्बर को होगी मतगणना, तैयारियां पूर्ण
मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
टीकमगढ़। म.प्र. विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद 03 दिसम्बर को चुनाव परिणाम आयेंगे जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा ने आज संयुक्त कार्यालय में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि 03 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नवीन परिसर में मतों की गणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल मतदान 76.37 प्रतिशत दर्ज किया गया जिसमें 43 टीकमगढ़ 78.49 प्रतिशत, 44 जतारा 75.42 प्रतिशत, 47 खरगापुर 75.29 प्रतिशत दर्ज किया गया।

प्रशासन ने किए दिशा निर्देश जारी –

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा ने मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों को बताया जिसके तहत सर्विस वोटर के लिए इलेक्ट्रॉनिकली बैलेट फार्म भरकर डाक मतपत्र के रूप में जमा किये जा रहे है। मतगणना के दिन प्रातः 07 बजे तक प्राप्त सभी डाकमत पत्रों को मतगणना में शामिल किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा में मतगणना हाल मे ईव्हीएम की मतगणना हेतु 14-14 टेबिल लगाई गयी है। पोस्टल बैलट के मतों की गणना हेतु 43- टीकमगढ़ में 3 टेबिल, 44-जतारा में 2 टेबिल तथा 47-खरगापुर में 2 टेबिल लगायी गई है। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता स्वयं उपस्थित रहेगा परन्तु वह समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारी, मंत्री, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, सुरक्षा प्राप्त मंत्री को काउंटिंग एजेंट नही बना सकता है। रिटर्निग आफिसर की टेबिल पर एक काउंटिंग एजेंट तथा ईव्हीएम एवं पोस्टल बैलेट टेबिल पर एक काउंटिंग एजेंट रहेगा। प्रत्येक विधानसभा मे प्रत्येक टेबिल पर तीन अधिकारी, कर्मचारी रहेंगे। प्रत्येक राउण्ड के बाद गणना एजेंट को लिखित पावती दी जाएगी, इसके बाद ही अगले राउण्ड की गणना शुरू की जाएगी। कर्मचारियों को प्रातः 06 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होना होगा। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैमरा, मोबाइल, ब्लूटूथ इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं है। मीडिया सेंटर पर डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से मतगणना के प्रथम दो अभ्यर्थियों के मतों की संख्या बताई जायेंगी। आरओ, आब्जर्बर के साइन के बाद टेबिल से डिस्पले बोर्ड तक जाएंगे विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये मतगणना स्थल के अंदर राजनैतिक दल के अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के सुरक्षागार्ड के साथ प्रवेश नही कर सकेगें। धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर मतगणना एजेंट को मतगणना परिसर में आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ बीड़ी सिगरेट, माचिस ले जाना प्रतिबंधित किया गया है मतगणना परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, पुतला दहन का आयोजन तथा पटाखों के प्रयोग इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। मीडिया के लिये जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर बनाया गया है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी के माध्यम से मीडिया को काउंटिंग पास जारी किये जायेगें। ई. व्ही. एम. स्ट्रांग रूम में मिलान के पश्चात सुरक्षित रखी गई है। मतगणना पश्चात पुनः अभ्यर्थियों के समक्ष शील्ड की जायेगी। मतगणना स्थल पर मतदान में प्रयुक्त ए और बी कैटेगरी की ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। सी और डी केटेगरी की ईव्हीएम जिला मुख्यालय पर ईव्हीएम वेयरहाउस संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में रखा गया है। कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा ने आगे बताया कि 02 दिसम्बर 2023 को अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त जिला कोषालय में जमा किये गये पोस्टल बैलट समस्त अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मतगणना स्थल पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे जावेगें। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने मतगणना को लेकर पत्रकारों को बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये है सिसमें श्री लेयर सिर्कोटी के साथ मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये है गणना में देरी होने पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की गई है पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी ने बताया कि मतगणना परिसर के 200 मीटर के दायरे में धरना, प्रदर्शन, पटाखे फोड़ना, जुलूस, नारेबाजी करना प्रतिबंधित किया गया है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel