झांसी:- नगर के मेडिकल क्षेत्र में स्थित सुप्राचीन जैन तीर्थ श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सांवलिया पार्श्वनाथ करगुंवाजी में मुनिश्री अविचलसागर जी महाराज के सानिध्य में श्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्रों का सम्मान एवम् तीर्थंकर भगवान के माता-पिता की गोदभराई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पंचकल्याणक महोत्सव समिति के प्रचार प्रसार संयोजक/मीडिया प्रभारी सौरभ जैन सर्वज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय जैन समाज के द्वारा तीर्थंकर भगवान के माता पिता का सौभाग्य अर्जन करने वाले मड़ावरा निवासी श्रीमती भगवती- दीपचंद की अष्टमंगल द्रव्यों से गोदभराई की गई। इसके साथ ही आयोजन के सौभाग्यशाली मुख्य पात्र सौधर्म इन्द्र- श्रीमति कमल-वीरेन्द्र कुमार जैन (आई.एफ.एस.), धनपति कुबेर इन्द्र- श्रीमति रुचि-डॉ निर्देश जैन (कार्डियोलॉजिस्ट), महायज्ञनायक- श्रीमति राशि-राजेश जैन (पूर्व सभासद), प्रथम यज्ञनायक- श्रीमति दीपाली-विशाल सिंघई, द्वितीय यज्ञनायक- श्रीमति पुष्पा-रिषभ कुमार जैन, ईशान इन्द्र- श्रीमति सुनीता-राजीव जैन शिवाजी, सानतकुमार इन्द्र- श्रीमति ज्योति-सुमत जैन सीए, माहेन्द्र इन्द्र- श्रीमति आयुषी-डॉ अर्पित जैन, कापिष्ठ इन्द्र- श्रीमति नीतू बृजेंद्र मोदी, महाशुक इन्द्र- श्रीमति शोभना- सुबोध जैन, शातार इन्द्र- श्रीमति सुनीता-तरुण जैन, सहस्रार इन्द्र- श्रीमति राखी-संजय ड्योडिया, आणत इन्द्र श्रीमति दीप्ति-नरेश जैन मल्लन, महामंडलेश्वर डॉ सिद्धार्थ जैन, मंडलेश्वर श्रीमति सृष्टि-सलिल जैन चिरगांव, राजा श्रेयांश- श्रीमति सरोज-राकेश चौधरी बरुआसागर, विशिष्ट इन्द्र श्रीमति रजनी-सुनील जैन, शिखर कलश पुण्यार्जक- श्रीमति मंजू-इंजी.हुकुमचंद जैन, कुम्भ कलश स्थापनकर्ता- श्रीमति कल्पना-डॉ आर.बी.जैन, विशिष्ट इन्द्र- श्रीमति सुषमा-प्रदीप जैन छतरपुर, प्रमिला जैन नगरा, मूर्ति प्रदाता- डॉ ज्योति-विकास जैन, मंडप उद्घाटनकर्ता- शान्तकुमार-सनी जैन चैनू, समवसरण उद्घाटनकर्ता प्रदीप कुमार-सजल जैन चैनू को तिलक माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर व्यवस्था संयोजक निशान्त जैन डेयरी, नितिन जैन सदर उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन कर्नल एवम् आभार मुख्य संयोजक संजय सिंघई ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम उपरान्त मुनिसंघ की आहारचर्या कराने का सौभाग्य सिंघई श्रीमति शीला जैन, डॉ राजीव जैन,सारिका-संजय सिंघई,सरिता सिंघई,पूजा जैन,सुनीता सिंघई,ममता जैन कटरा,अर्ची जैन,पं.प्रदीप जैन शास्त्री महरौनी,आर्जव सिंघई,शुभम जैन जैरी को प्राप्त हुआ।
इधर जानकारी देते हुए अतिथि आमंत्रण व्यवस्था संयोजक गौरव जैन नीम ने बताया कि 10 दिसंबर से 16 दिसंबर के मध्य चलने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहकर धर्मध्यान करेगें। प्रेषक:-

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य पात्रों का हुआ सम्मान समारोह