Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

प्रयागराज

Published on: 06-12-2023


प्रयागराज आज दिनाँक 06 दिसम्बर 2023 संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न।
स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरते बल्कि 100% क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें।
10 दिसम्बर 2023 पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के अंतर्गत माइक्रोप्लान तथा सभी स्टाफ का प्रशिक्षण कराया जाना आवश्यक।
सभी प्राइमरी स्कूल विद्यालय खोले जाए व मिड डे मील उपलब्ध कराते हुए 0 से 05 वर्ष के बच्चो को क्षेत्रों में बुलावा टोली के माध्यम से बच्चों को पोलियो खुराक का आच्छादन किया जाना सुनिश्चित करें। शनिवार रैली का आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से किया जाए, आंगनवाड़ी वर्कर आशा ANM को ICDS विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घर घर भ्रमण टीम के द्वारा 100% कवरेज कराया जाना आवश्यक करें।
नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र स्थल पर नियोजित टीकाकरण न किये जाने के किसी भी कारण को अग्रिम 02 दिवसों में पूर्ण कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के टाउन एरिया को माइक्रोप्लान में सम्मलित किया जाय ताकि कोई भी घर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने आज की बैठक में अनुपस्थित प्रतिभागियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। ICDS विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में सह्योग हेतु पत्र जारी किए जाने के आदेश दिए। अधीक्षक बहरिया शंकरगढ़ सोराओं से BWR बैठक में अनुपस्थिति के कारण पूछते हुए 100% बैठकों में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया ब्लॉक कौंधियारा हंडिया HEO को उक्त BWR बैठक में शून्य उपस्थिती के क्रम में बैठकों के दिन जिला मुख्यालय अटैच होनेके सापेक्ष CHC पर जाने व अन्य आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंत्रा एप, ई-कवच, आरसीएच पोर्टलों पर फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने चिकित्सकीय उपकरणों को चेक करते हुए खराब उपकरणों को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को मरीजों से अच्छा व्यवहार किए जाने के लिए कहा है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रसव केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियमित बैठक करने तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण कर इसका अनुश्रवण करते रहने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। स्वास्थ्य से सम्बंधित जो योजनाएं संचालित है, उनका अच्छी तरह से क्रियान्वयन करते हुए लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर DDO सर श्री भोलानाथ कन्नौजिया, मुख्य चिकित्साधिकारी सर् डाॅ0 आशु पाण्डेय,अपर मुख्यB चिकित्साधिकारी,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी,जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक,सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel