थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 पुरस्कार घोषित व 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल, लूटा हुआ मोबाइल, 01 तमंचा .315 बोर मय 01 कारतूस .315 बोर व 6000/- रूपये तथा अन्य सामान बरामद
थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.12.2023 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत पूरेनक्कू गांव के सामने नेशनल हाइवे के पास से 03 अभियुक्त 1.दिव्यांशू यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी आराकला थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 2.शिवम भारतीया पुत्र राममूरत भारतीया निवासी वीर काजी थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज (पुरस्कार घोषित 5000 रू0) 3.अंकित धुरिया पुत्र अनिल धुरिया निवासी भुलाईपुर थाना फूलपुर प्रयागराज ।(पुरस्कार घोषित 5000 रूपये) को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 02 मोटर साइकिल, लूटा हुआ मोबाइल, 01 तमंचा .315 बोर मय 01 कारतूस .315 बोर व 6000/- रूपये 03 आधार कार्ड, 01 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व अभियुक्तों उपरोक्त की निशानदेही पर 01 मोटर साइकिल बरामद की गई । उल्लेखनीय है कि पूछताछ के दौरान इन लोगों द्वारा थाना सोरांव, थाना थरवई में हुई कई हाइवे लूट की घटना करना स्वीकार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-532/2023 धारा-411/413/420/467/468/471 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारी के पश्चात अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
घटना का विवरण-
पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग दोस्तों की मोटरसाइकिल बहाने से लेते हैं तथा उसी से घटना करते हैं । लूटे हुये मोबाइल में ही OLX एप इन्स्टॉल करके अपना मोबाइल नम्बर डाल कर online बेच देते हैं । छीने हुए क्रेडिट कार्ड, एटीएम का पिन तथा पेटीएम का कोड धमकी देकर प्राप्त कर लेते हैं । उसके बाद UPI के माध्यम से पैसा को ग्राहक सेवा केन्द्र पर ट्रान्सफर करवा देते हैं । कुछ पैसा ग्राहक सेवा केन्द्र वाले को दे देते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- दिव्यांशू यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी आराकला थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र 20 वर्ष ।
- शिवम भारतीया पुत्र राममूरत भारतीया निवासी वीर काजी थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र 19 वर्ष (पुरस्कार घोषित 5000 रू0)
- अंकित धुरिया पुत्र अनिल धुरिया निवासी भुलाईपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र 18 वर्ष ।(पुरस्कार घोषित 5000 रूपये)
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-532/2023 धारा-411/413/420/467/468/471 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज ।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त दिव्यांशू यादव उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0-151/23 धारा-394/411/413/414 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-603/23 धारा-392/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-622/23 धारा-392/323/504/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-346/23 धारा-307/506 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.अभियुक्त शिवम भारतीया उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0-151/23 धारा 394/411/413/414 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0- 603/23 धारा-392/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0- 622/23 धारा-392/323/504/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0- 346/23 धारा-307/506 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0- 270/23 धारा-394 भा0द0सं थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0- 126/23 धारा 392 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0-282/23 धारा-394 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. मु0अ0सं0-124/23 धारा-379 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. मु0अ0सं0-327/23 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. मु0अ0सं0-329/21 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.अभियुक्त अंकित धुरिया उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0-603/23 धारा-392/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-622/23 धारा-392/323/504/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-270/23 धारा-394 भा0द0सं थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-126/23 धारा-392 भा0द0सं0 थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-282/23 धारा-394 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-124/23 धारा-379 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0-154/23 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण-
- 03 आधार कार्ड ।
- 03 मोटरसाइकिल ।
- 05 मोबाइल ।
- 01 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ।
- 06 हजार रूपये नकद ।
- 01 तमंचा .315 बोर ।
- 01 कारतूस .315 बोर । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- प्र0नि0 कुशल पाल सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 राजेश कुमार, चौकी प्रभारी मंसूराबाद थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 गौरव तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 मंजीत कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 सुजीत, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 विवेक कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 ओमप्रकाश सिंह, चौकी मंसूराबाद थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 दिनेश कुमार, चौकी मंसूराबाद थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 भानु प्रताप सिंह, चौकी मंसूराबाद थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 साहब सिंह, चौकी मंसूराबाद थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।