शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
सातवें दिन क्रिकेट का पहला सेमी फाइनल मुकाबला मां दुर्गा अभिलाषा एकेडमी कप्तानगंज एवं कप्तानगंज की टीम के बीच हुआ!
सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के निमित्त कप्तानगंज विकासखंड के बिहरा में हो रहे ब्लॉक स्तरीय खेलों के सातवें दिन क्रिकेट का पहला सेमी फाइनल मुकाबला मां दुर्गा अभिलाषा एकेडमी कप्तानगंज बनाम शिवांश पांडेय कप्तानगंज की टीम के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया इस मैच ने मां दुर्गा अभिलाषा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर पार प्रियांशु मिश्रा के 13 रन और निखिल मिश्रा के 10 रन के साथ 30 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवांश पांडेय की टीम ने विशाल और संतोष की शानदार ओपनिंग के साथ 1 विकेट खोकर 9 विकेट से विजय हासिल किया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आकाश त्रिपाठी बनाम बिहरा इलेवन के बीच खेला गया इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रामवृक्ष निषाद , रवि तिवारी और सुभाष तिवारी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया आकाश त्रिपाठी की टीम ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश त्रिपाठी शानदार अर्धशतकीय कप्तानी पारी और विवेक कुमार की शानदार बल्लेबाजी के साथ 1 विकेट खोकर 79 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहरा इलेवन टीम तय ओवरों में 3 विकेट खोकर मात्र 38 रन पर ही सिमट गई और इस मैच को आकाश त्रिपाठी की टीम ने 41 रन से जीत लिया जिसमे प्रभात गुप्ता ने 2 विकेट और आकाश त्रिपाठी ने 1 विकेट प्राप्त किया ।आकाश त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
खो–खो सीनियर बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला के ओ के कप्तानगंज बनाम BRS एकेडमी गढ़हा गौतम के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक दूबे , सुखराम गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया इस मैच में के ओ के कप्तानगंज की टीम ने 7–1 के अंतर से जीत दर्ज किया ।
खो–खो सीनियर वर्ग बालिका का फाइनल मुकाबला बीआरएस एकेडमी बनाम नोहरा देवी लघु माध्यमिक विद्यालय गढ़हा गौतम के बीच खेला गया जिसमें गौरव मणि त्रिपाठी और हरेंद्र देव तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया इस मैच में बीआरएस एकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8–1 के अंतर से विजय हासिल किया।
खो –खो जूनियर वर्ग बालक का फाइनल मुकाबला केशवपुर बिहरा बनाम संस्कार पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया इस मैच को केशवपुर बिहार की टीम ने 9–0 से अपने नाम किया ।
खो–खो जूनियर बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला बीआरएस एकेडमी गढ़हा गौतम बनाम परसपुर बरहटा के बीच खेला गया जिसमें बीआरएस एकेडमी गढ़हा गौतम ने 7–0 के अंतर से जीत दर्ज किया।
वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला कटरी बनाम खपड़ही के बीच खेला गया जिसमें कटरी के टीम ने 2–1 से विजय हासिल किया।
इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक गौरव मणि त्रिपाठी, सुखराम गौड़ , रवि तिवारी,सुभाष तिवारी मनीष चतुर्वेदी , रोहित तिवारी ,शिव चरण जायसवाल, नवनीत त्रिपाठी , राहुल तिवारी , रज्जब शाह , प्रेम प्रकाश यादव ,घनश्याम तिवारी, परमानंद यादव, जितेंद्र यादव , राम सुरेश चौधरी ,उमेश यादव ,दिव्यांशु दूबे, मो० जमाल , मो० यूसुफ ,आदर्श चौधरी ,प्रशांत गौतम ,विशाल चौधरी, निखिल मिश्रा ,सत्यम तिवारी ,अंश मिश्रा ,सूरज राजभर ,हर्ष सिंह मो० जमाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।