स्टेट लेवल बास्केटबॉल चैंपेनशिप प्रतियोगिता मे कृतिका लक्ष्मी शुक्ला ने स्वर्ण पदक जीतकर शांतिपुरम का मान बढ़ाया। कृतिका के माता पिता बेसिक शिक्षा में अध्यापक हैं कॉलोनी के प्रबुद्ध लोगों ने कृतिका के घर पहुंच कर बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि श्री अरुण शुक्ल श्री अवध नारायण मिश्र श्री संजय त्रिपाठी ओम इंटरप्राइजेज श्री देवानंद शुक्ला श्री प्रमोद मिश्र श्री राहुल शुक्ला श्री दीपक दुबे श्री अमित मिश्रा श्री धीरेन्द्र सिंह श्री आदित्य शुक्ल एवम अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे