गैस कनेक्शन के लिए महीनों से परेशान युवक अमन गैस एजेंसी संचालक टहला रहे हैं युवक को
टीकमगढ़ शहर की अमन गैस एजेंसी कई बार सुर्खियों में रही है जिसका एक और मामला सामने आया है इसमें की एक युवक द्वारा बताया गया है वह तकरीबन 10 से 12 माह से गैस कनेक्शन के लिए परेशान हो रहा है और उसे छोटे सिलेंडर से काम चलाना पड़ रहा है और वह बार-बार एजेंसी पहुंचता है जहां संचालक द्वारा उसे टाल दिया जाता है और कहा जाता है कि बाद में आना ऐसे करते-करते उसके तकरीबन 10 से 12 माह बीत चुके हैं और युवक बार-बार गैस एजेंसी पहुंच कर परेशान हो रहा है इसकी सुनवाई नहीं हो रही है हालांकि खाद्य विभाग की बात की जाए तो खाद विभाग द्वारा इस एजेंसी संचालक पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती इसके पहले भी और एजेंसी की शिकायत खाद्य विभाग से की जा चुकी है लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी इसलिए जाहिर होता है कि उनकी मिली भगत से यह एजेंसी संचालक अपना काम करते हैं और उन्हें किसी का डर नहीं है अब देखना यह होगा कि फिर से खबर दिखाए जाने के बाद कोई कार्रवाई होती है या मिली भगत से एजेंसी संचालक मजे में रहते हैं और उपभोक्ता परेशानी में यह तो आने वाला समय तय करेगा