वैश्य फेडरेशन महिला इकाई एवं वी क्लब उन्नति द्वारा ड्राइंग कंपटीशन एवं आनंद मेले का आयोजन किया गया । इवेंट कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम जायसवाल ने बताया कि यह हमारा तीसरा वर्ष है जिसमें हम दो कार्यक्रम एक साथ करते हैं पहला कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता जिसमें 5 वर्ष से 25 वर्ष तक के बच्चे भाग लेते हैं अलग-अलग ग्रुप में अलग-अलग पुरस्कार दिए जाते हैं प्रथम, द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी तक पुरस्कार दिए गए । सभी को रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ कलर कीट, ड्राइंग शीट दी गई ,सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट । विजेताओं को मोमेंटो, ड्राइंग बिग कीट, प्रमाण पत्र दिए भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में 938 बच्चों ने भाग लिया । वहीं दूसरा कार्यक्रम आनंद मेला रहा जिसमें 26 काउंटर लगाए गए महिलाओं ने घर के शुद्ध शाकाहारी व्यंजन तैयार किए,शॉपिंग जोन ,गेम जोन का सभी ने आनंद लिया । घुड़सवारी, मिकी माउस से बच्चे खूब आकर्षित हुए । व्यवस्थाओं पर खर्च करने के बाद बची हुई धनराशि को सेवा कार्यों में खर्च किया जाएगा मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा यादवेंद्र सिंह बुंदेला जी विशिष्ट अतिथि नगर पालिका मुख्य अधिकारी गीता मांझी रही । इस कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावको का अलग ही उत्साह देखने को मिला । श्रीमती सुषमा बुंदेला जी ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है बच्चों की प्रतिभाओं से जुड़ा हुआ है आज बच्चे कहीं ना कहीं इन सब चीजों से दूर होते जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई दी वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष राजेश साहू, राजेश सोनी, अभिषेक मैनवार, प्रशांत जैन वही महिला इकाई से जिला अध्यक्ष नीलम जैन, शशि खंडेलवाल ,स्मृति अग्रवाल,अरुणा जैन, सपना जैन ,सुरभी जैन ,अल्पना जैन,वी क्लब उन्नति से डॉक्टर अभ्या जैन, नीतू द्विवेदी ,भावना सिरवैया आदि सदस्य उपस्थित रही ।