शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
थाना दुबौलिया व आबकारी टीम के संयुक्त कार्यवाही में अवैध अपमिश्रित शराब बनाने व बिक्री करने के जुर्म में 03 अभियुक्तों को 20 लीटर अवैध शराब व 02 लीटर स्प्रीट के साथ (कुल 22 लीटर अवैध शराब) व दो मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार!
दिनांक 12.12.2023 को थाना दुबौलिया के उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद मय हमराह का0 इन्द्रपाल प्रजापति व म0आ0 श्रद्धा राव व आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ क्षेत्र 2 हरैया जनपद बस्ती मय हमराह प्रधान आबकारी सिपाही रामवृक्ष, आबकारी सिपाही विवेक चौधरी, आ0 सि0 विवेक सिंह, आ0सि0 देवांशु पाण्डेय द्वारा पण्डुल घाट पुल से कुछ कदम पहले अपमिश्रित शराब का कारोबार करने वाले 1. संतोष सोनकर उर्फ पट्टू पुत्र फूलचन्द सोनकर 2. बीर बहादुर उर्फ मालिक पुत्र साधू सोनकर सा0 3. राम भजन सोनकर पुत्र राजकरन साकिनान पण्डूल घाट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को दो प्लास्टिक की पिपिया में लगभग 10-10 लीटर तथा 04 पन्नी मे प्रत्येक मे 500 मिली0 कुल 02 लीटर स्प्रीट (कुल 22 लीटर) व दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तारी कर लिया गया व अवैध अपमिश्रित शराब बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 233/2023 धारा 60/62/72 आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 पंजीकृत कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- संतोष सोनकर उर्फ पट्टू पुत्र फूलचन्द सोनकर सा0 पण्डूल घाट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
- बीर बहादुर उर्फ मालिक पुत्र साधू सोनकर सा0 पण्डूल घाट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
- राम भजन सोनकर पुत्र राजकरन सा0 पण्डूल घाट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 20/2022 धारा 60 Ex Act बनाम संतोष सोनकर उर्फ पट्टू पुत्र फूलचन्द सोनकर उपरोक्त
बरामदगी का विवरण-
a) दो प्लास्टिक की पिपिया मे लगभग 10-10 लीटर
b) 04 पन्नी मे प्रत्येक मे 500 मिली0 कुल 02 लीटर स्प्रीट
c) दो मोटर साइकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ क्षेत्र-2 हरैया जनपद बस्ती।
- थानाध्यक्ष नरायन लाल श्रीवास्तव थाना दुबौलिया बस्ती।
- उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
- प्रधान आ0सि0 आबकारी रामवृक्ष, आ0सि0 विवेक चौधरी, आ0सि0 विवेक सिंह, आ0सि0 देवांशु पाण्डेय क्षेत्र 2 हरैया जनपद बस्ती।
- का0 इन्द्रपाल प्रजापति, म0आ0 श्रद्धा राव थाना दुबौलिया बस्ती।