अचलाराम जाखङ राजस्थान। संकल्प यात्रा रथ का स्वागत कमेटी, सरपंच,वार्ड पंचों, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्रामीणों द्वारा किया गया । जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आज शिविर स्थल पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया तथा सुशासन दिवस के रूप में शपथ लेकर वाजपेयी की जयंती को मनाया गया।शिविर प्रभारी श्री सुरेश जी मालू,अतिरिक्त विकास अधिकारी चौहटन एवं हुकमीचंद जी तहसीलदार चौहटन के द्वारा लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीणजनों का मार्गदर्शन कर उन्हें योजनाओं से जुड़ने को लेकर प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र शासित योजना को लेकर सभी लोगों से लाभ उठाने को लेकर अपील की।
भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत-पौशाल में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन के सामने सांझा की।योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” रथ पर लगी एलईडी द्वारा सूचनाओं से अवगत करवाया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे -आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पी.एम. किसान सम्मान निधि, दीनदयाल अंत्योदय योजना, जीवन ज्योति योजना, नैनो फर्टिलाइजर्स योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, हर घर नल जल जीवन मिशन योजना, मेरा भारत स्वयंसेवक रजिस्ट्रेशन, जनधन योजना, पीएम प्रमाण योजना आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यन्वयन पर नजर रखने के लिए एलईडी स्क्रीन के माध्यम जानकारी दी गई और माननीय प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर पौशाल में क्यूआर कोड के माध्यम से आम नागरिकों ने क्विज प्रतियोगिता में निर्धारित समय में ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर देने को लेकर भाग दिया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीण ने पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभाई। शिविर का मंच संचालन का बांकाराम सऊ, पौशाल ने किया।