शिक्षक ने क्या कहा तहसीलदार से,,,
टीकमगढ़। शासकीय स्कूल से पेड़ कटने का मामला, मामले में कलेक्टर ने लिया एक्शन, तहसीलदार और शिक्षा विभाग का अमला क्रमांक 02 पहुंचा, तहसीलदार ने एक ट्रैक्टर ट्राली सहित बड़ी मात्रा में गीली लकड़ी की जब्त, मौके पर मौजूद शिक्षक महेंद्र उपाध्याय ने तहसीलदार से कहा हां बिल्कुल कर दो कार्यवाही, तहसीलदार ने गीली लकड़ी जप्त कर की कार्यवाही
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240104_124153-768x1024.jpg)