दिनेश कुमार
जिला प्रशासन द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लिखा गया गंभीर धाराओं में मुकदमा जल्द होंगे दबंग भू माफिया सलाखों के पीछे। सारा मामला गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र का है जहां बीते दिनों कानपुर निवासी एक व्यापारी अपनी जमीन पर बंदेश करते हुए लेबर मिस्त्री से JCB द्वारा पिलर लगवा रहा था।।तभी अचानक एकजुट होकर उसी चौकी क्षेत्र व अन्य इलाके के दबंगों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया और अवैध हथियार से फायरिंग झोंक दी। गनीमत रही कि व्यापारी ने अपनी जान बचा ली और गोली JCB पर जा लगी।। जिसमें उन्नाव एसपी महोदय द्वारा आदेशानुसार गहनता से जांच करने के पश्चात पीड़ित की शिकायत पर दबंग भू माफियाओं पर कोतवाली गंगाघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दबंगों पर पहले से भी गंभीर धाराओं में अलग– अलग घटनाओं को अंजाम देने के लिए कई मुकदमे पंजीकृत है।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240104_155600.jpg)