आज दिनांक 6/1/2024 उन्नाव थाना सोहरामऊ
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टर का भाड़े का सामान गायब करने वाले चालक को मय माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 05.01.2024 को श्री समीर अग्रवाल पुत्र पंकज अग्रवाल पता B-1/43 सेक्टर ए अलीगंज मूल निवासी E-1/23 सेक्टर B अलीगंज द्वारा थाना सोहरामऊ पर खुद के ड्राइवर अमित कुमार गुप्ता द्वारा वाहन संख्या UP 32 QN 4710 से अपने साथी ओमकार यादव के साथ मिलकर बदनियती से भाड़े का किराने का माल रास्ते से गायब कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना सोहरामऊ में मु0अ0सं0- 02/2024 धारा 408/411 भादवि बनाम 1.अमित कुमार गुप्ता पुत्र नागेश कुमार गुप्ता निवासी भाटन
पुरवा तहसील सलवन जनपद रायबरेली 2. ओमकार यादव पुत्र आसाराम यादव उर्फ दिलीप यादव निवासी हरदासी खेडा थाना चिन्हट जनपद लखनऊ पंजीकृत किया गया। आज दिनांक- 06.01.2024 को थानाध्यक्ष श्री कमल किशोर दुबे, व0उ0नि0 श्री कृष्णकुमार यादव व उ0नि0 श्री मो0 असलम मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त 1. अमित कुमार गुप्ता पुत्र नागेश कुमार गुप्ता निवासी भाटनपुरवा थाना कोतवाली सलवन जनपद रायबरेली उम्र करीब 24 वर्ष को सरौती मोड़ सोहरामऊ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा गायब किराने के सामान को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – अमित कुमार गुप्ता पुत्र नागेश कुमार गुप्ता निवासी भाटनपुरवा थाना कोतवाली सलवन जनपद रायबरेली उम्र करीब 24 वर्ष
बरामदगी-
05 बोरी आटा 10-10 किलो भिन्न-2, 5 पैकेट सर्फ एक्सल 3 बोरी वजन करीब 30 किलो, तेल भिन्न -2 कम्पनी के 29 डिब्बा मैगी एक डिब्बा कार्टून, एक बोरी चावल, कपड़े धोने वाला पाउडर 75 किलो एक बोरी में, चीनी 5 किलो के 02 पैकेट, 2 अदद पैकेट नीनी डायपर पैन्ट, एक अदद बोरी में 07 व्हील सर्फ 12 घड़ी सर्फ एक्सल 4, रिन 03 अदद, पारे के 01 अदद सर्फ, एक अदद बोरी मे चिमको 04 अदद पैकेट 03 किलो, एक अदद बोरी मे टाटा नमक 10 पैकेट, 02 अदद बेसन पैकेट, बैल कोल्हू एक अदद गत्ता छोटा कार्टून, एक अदद बोरी में नमकीन, बेसन व मूंगफली दाना, एक अदद बोरी में 4 अदद सर्फ एक्सल 1 किलो, 11 चीनी पैकेट 24 अदद चायपत्ती, 02 अदद मैदा पैकेट, मिर्चा एक पैकेट, 02 अदद चायपत्ती बड़ी, एक अदद धनिया, 02 अदद मैक्रोनी, एक अदद बोरी में 06 अदद मखाना पैकेट, 02 चूरा पैकेट, 06 अदद चीनी पैकेट, एक अदद बोरी में 02 दाल पैकेट, 04 अदद: अदद दलिया पैकेट, एक अदद साबूदाना, 03 अदद उड़द दाल, चायपत्ती छोटा पैकेट, एक अदद चोको क्रन्च, एक अदद चायपत्ती बड़ी, एक अदद मैक्रोनी, एक अदद हल्दी पैकेट, दो अदद पैकेट नमकीन, एक अदद सोयाबीन दाना, एक अदद बोरी में नमकीन पैकेट, 08 अदद छोटे व मीडियम कार्टून के अन्दर सामान, एक अदद 02 लीटर थमसप बोतल, एक अदद 05 लीटर चिमको
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री कमल किशोर दुबे (थानाध्यक्ष) थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
- व0उ0नि0 श्री कृष्णकुमार यादव थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
- उ0नि0 श्री मो0 असलम थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
- हे0का0 सतीश कुमार थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
5.हे0का0 हृदनारायण थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव - का0 राजेन्द्र सिंह थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
- का0 अंकुश पवार थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव ।
मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता राम किशोर तिवारी की रिपोर्ट।