टीकमगढ़ शनिवार 4:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया और व्यापारियों की एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें व्यापारियों की सहमति से व्यवस्थाएं की जाएगी जाने आने के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए जाएंगे शहर में जाने के लिए मिश्रा तिराह से सेलसागर स्टेट बैंक पपौरा चौराहे तक के लिए और वापसी में पपौरा चौराहा कटरा बाजार जवाहर चौक नजाई होते हुए लुकमान चौराहे से बाहर निकालने की व्यवस्थाएं रहेंगी और यही रोड वन में कर दी जाएगी एसडीओपी राहुल कटारे ने बताया कि अगर कोई भी दुकानदार अपनी दुकान से अतिरिक्त जगह पर सामान रखता है तो उसे चालानी कार्यवाही से गुजरना होगा प्रेस वार्ता के दौरान यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल सूबेदार आर्या पाराशर ने कहा कि आज शाम को 6:00 बजे से एलाउंसमेंट के जरिए दुकानदारों को अवगत कराया जाएगा कि अगर किसी का सामान रोड पर रखा दिखता है जिससे कि ट्रैफिक जाम हो उसके ऊपर चललनी कार्रवाई की जाएगी ई रिक्शा ऑटो चालक के लिए व्यवस्थाएं कर दी जाएगी ताकि कहीं पर भी रास्ते में खड़े ना हो जिससे ट्रैफिक में बाधा आए अगर मना करने पर ई रिक्शा या टैक्सी लगी तो चालानी कार्यवाही की जाएगी।