Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न –अभिषेक गुप्ता 

Published on: 08-01-2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न –अभिषेक गुप्ता 

जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के आयोजन के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों किया जायेगा आयोजन

  जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस को आकर्षक एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किए जाने के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयाध्यक्षों के द्वारा प्रातः 08ः30 बजे झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन, राष्ट्रगान गायन कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने कम्पनीबाग स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल, ऐतिहासिक नीम का पेड़, चौक शहीद स्थल, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल परिसर स्थित शहीद रोशन सिंह के मूर्ति स्थल, कलेक्टेªट परिसर स्थित शहीद लालपद्यमधर मूर्ति स्थल व महापुरूषों की अन्य स्थलों पर स्थित मूर्तियों, मुख्यमार्गों पर साफ-सफाई का कार्य नगर निगम को व चौराहों पर लाइटिंग का कार्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त व जिला पंचायतराज अधिकारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृहद साफ-सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में झण्डारोहण के पश्चात ‘‘मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी’’ मतदाता जागरूकता सम्बंधी कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित कराये जाने के लिए कहा है।

       बैठक में प्रयाग व्यापार मण्डल, सिविल डिफेंस, जिला महिला व्यापार मण्डल, गुरू सिंह सभा के पदाधिकारियों से विगत वर्षों में उनके द्वारा कराये गये आयोजनों के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने इस बार उनके द्वारा कौन-कौन से आयोजन किए जायेंगे, की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा चयनित अल्लापुर मलिन बस्ती की साफ-सफाई कराकर वहां पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन व विगत वर्षों की भांति आयोजित होने वाली क्रास कंट्री रेस के आयोजन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने डीपीआरओ, डीडीओ, वीडीओ के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में साक्षरता को बढ़ावा देने, अस्पृश्यता को दूर करने व धर्म-जाति, रंग के भेदभाव मिटाने आदि के कार्यक्रमों के आयोजन व सभी ग्राम सभाओं में साफ-सफाई अभियान चलाने हेतु कहा है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री जे0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह, अपर नगर आयुक्त, सिविलि डिफेंस से चीफ वार्डेन श्री अनिल कुमार, प्रयाग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री राना चावला, जिला महिला व्यापार मण्डल की जिलाध्यक्ष अवंतिका टण्डन, गुरू सिंह सभा के सचिव श्री सुंदरप्रीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel