हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी (उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य)
स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम प्रयागराज को देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महापौर को दी बधाई– अभिषेक गुप्ता
खेलो प्रयागराज महापौर कब का आज मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में विधिवत समापन किया गया
समापन के अवसर पर माननीय केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और कहा कि महापौर गणेश केसरवानी जी ने खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक उचित प्लेटफार्म दिया है इसके लिए उन्हें मैं बधाई देता हूं और आगे कहा कि मोदी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के पूरे देश में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिससे कि ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के हमारे खिलाड़ी खेल के माध्यम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सके उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन में प्रयागराज का दूसरा स्थान प्राप्त करने पर महापौर गणेश केसरवानी एवं सभी पार्षदों को बधाई दी इसके पूर्व महापौर गणेश केसरवानी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी की प्रेरणा से नगर निगम प्रयागराज में महापौर कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे नौजवान खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को उन्होंने निखारने का काम किया
प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद केसरी देवी पटेल ,रीता बहुगुणा जोशी जी, के पी श्रीवास्तव जी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई , डॉ वीके सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेंद्र मिश्रा भाजपा नगर निगम पार्षद दल मुख्य सचेतक पार्षद किरन जायसवाल भाजपा महानगर अध्यक्ष माननीय विधायक राजमणि कोल ,प्रवीण पटेल, श्रीमती निर्मला पासवान रहे और कार्यक्रम के संयोजक पार्षद आशीष द्विवेदी रहे
और इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर. एस बेदी जी उपस्थित रहे
संसद का प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं की सूची इस प्रकार रही बास्केटबॉल मैं न्यू हॉल और खो-खो में कार्तिक और यम बी कॉन्वेंट हैंडबॉल में अपेक्स और मदन मोहन मालवीय स्टेडियम हॉकी में पाडिला हॉकी अकादमी और गोगा हॉकी अकादमी कबड्डी में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम और केपी इंटर कॉलेज वॉलीबॉल में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम और न्यू हॉल स्पोर्ट्स कंपलेक्स क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही लॉन टेनिस में अमन कुमार एवं मुस्कान यादव नौकायन में रवि निषाद विनोद निषाद बंगाली निषाद प्रथम स्थान रहे आयोजन में प्रमुख रूप से भाजपा क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, पदुम जायसवाल वरुण केसरवानी ,शैलेंद्र मौर्य राजेश केसरवानी, विजय वैश्य , प्रमोद मोदी,अजय अग्रहरि एवं नगर निगम के सभी पाषर्दगण उपस्थित रहे