पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा नाविक संघ के पदाधिकारी संग बैठक कर नाविकों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ‘लाइफ सेविंग जैकेट होगी अनिवार्य’ — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
आज दिनाक 10.01.2024 को रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के मानसरोवर सभागार में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री रमित शर्मा के द्वारा माघ मेला-2024 में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नाविक संघ के पदाधिकारियों व नाविकों के साथ बैठक की गई एवं नाविक संचालको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नररेट प्रयागराज के द्वारा माघ मेला में देश के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी नाविकों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी नावों में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति नहीं बैठायेगे क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नौ-संचालन करने में दुर्घटना की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। सभी नाविकों को निर्देशित करते हुये बताया गया कि वे नावों में बैठने वाले सभी व्यक्तियों को “लाइफ सेविंग जैकेट्स” पहनाना सुनिश्चित करेगें जिसके की दुर्घटना की स्थित में किसी भी व्यक्ति को डूबने से बचाया जा सके। तथा इसके साथ ही समस्त नाविक यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित मूल्य से अधिक किराया नहीं वसूलेंगे। इस दौरान बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र के द्वारा नाविकों से अपील की गई की कोई भी नाविक मादक पदार्थ का सेवन करके नौ-संचालन नहीं करेगा सभी नाविक इस बात पर विशेष ध्यान देंगे जल प्रभारी माघ मेला को भी उपरोक्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |इस दौरान नगर पुलिस आयुक्त दीपक भूकर IPS, नोडल पुलिस अधिकारी श्रद्धा नरेंद्र पांडे IPS, व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।