राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पहल पर डीजीपी गुजरात ने लिया संज्ञान
— अहमदाबाद पुलिस को कार्यवाही का निर्देश।
प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा गुजरात राज्य में अहमदाबाद पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ गुजरात डीजीपी वह अहमदाबाद पुलिस को भेजे गए प्रकरण पर गुजरात के डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल अहमदाबाद पुलिस को कार्रवाई हेतु निर्देशित करके उसे शिकायतकर्ता आर के पाण्डेय एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो को अवगत कराने को भी कहा है।
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद की निवासिनी एक महिला के विगत दो वर्षों से लगातार भाग – दौड़ करने व लगभग 3 महीने से लगातार अहमदाबाद गुजरात पुलिस के चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिस पर उसने गुजरात स्टेट के राज्य सदस्यता प्रभारी स्नेहा पटेल के जरिए संगठन से शिकायत की। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लिए गए संज्ञान पर इस प्रकार में अब डीजीपी गुजरात ने अहमदाबाद पुलिस को कार्यवाही का निर्देश दिया है।