मकर संक्रांति पर्व एवम् बेटी इयाना के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया रक्तदान

सद्दीक खान

January 15, 2024

झांसी:- मकर संक्रांति एवम् पुत्री इयाना जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के 38 वर्षीय सदस्य बीड़ी व्यवसायी,संजीवनी एम्बुलेंस सर्विसेज के संचालक युवा समाजसेवी गौरव जैन ‘नीम’ ने नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपरिचित मरीज के लिए निस्वार्थ भाव से अपना रक्तदान किया। इस दौरान जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक सचिव सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि यह गौरव जैन नीम का 57वां रक्तदान था। वह किसी भी मरीज की सूचना मिलते ही रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंच जाते हैं और मानव सेवा के प्रति उत्साहित होकर अपना ब्लड डोनेट करते हैं।
रक्तदान करने के उपरांत युवा समाजसेवी गौरव जैन “नीम” ने कहा कि रक्तदान मानव जाति की सबसे महत्वपूर्ण समाज सेवा है,रक्तदान करके हम दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं,सही समय पर रक्तदान हर साल दुनिया भर में लाखों लोगों की जान बचा सकता है।

युवा समाजसेवी गौरव जैन ‘नीम’ ने किया 57वीं बार रक्तदान