राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने नारायण सिंह को सिरोही का जिला कोषाध्यक्ष जबकि अमरदीप मिश्र को बनाया हर्रैया का तहसील उपाध्यक्ष

सद्दीक खान

January 16, 2024

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने नारायण सिंह को सिरोही का जिला कोषाध्यक्ष जबकि अमरदीप मिश्र को बनाया हर्रैया का तहसील उपाध्यक्ष

— राजस्थान व यूपी में संगठन विस्तार। 

 प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार करते हुए नारायण सिंह को सिरोही का जिला कोषाध्यक्ष जबकि अमरदीप मिश्रा को उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के तहसील हर्रैया का तहसील उपाध्यक्ष बनाया है। यह जानकारी संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय द्वारा दी गयी है।