महापौर ने किया भगवान बेणी माधव जी के धाम को स्वच्छ — अभिषेक गुप्ता

सद्दीक खान

January 16, 2024

महापौर ने किया भगवान बेणी माधव जी के धाम को स्वच्छ — अभिषेक गुप्ता 

प्रयागराज के सभी तीर्थ स्थलों को स्वच्छ करना हमारा कर्तव्य (महापौर गणेश केसरवानी) 

16 जनवरी प्रयागराज ,श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्वच्छ तीरथ अभियान के अंतर्गत महापौर गणेश केसरवानी ने  दारागंज में स्थित नगर देवता भगवान बेणी माधव जी के धाम पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज की महिमा की पहचान यहां के पावन पवित्र तीर्थ स्थल है इसलिए यहां के सभी तीर्थ स्थलों को स्वच्छ करना हमारा और सभी प्रयागराज वासियों का कर्तव्य है जिससे कि प्रयागराज की महिमा को हम  बनाए रखें 

 मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि  मंदिर प्रांगण में और मंदिर के चारों तरफ एवं उसके मुख्य मार्ग को साफ और चूने का छिड़काव किया गया लगभग 2 घंटे तक सफाई चली 

     इस अवसर मृत्युंजय तिवारी,पार्षद उमेश मिश्रा,पार्षद अनुपमा पांडे पार्षद राजेश निषाद, सुभाष वैश्य राजेश केसरवानी,  मंडल अध्यक्ष भरत निषाद, मनोज दुबे आयुष अग्रहरि भाजपा बेणी माधव मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे