Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

कृषि विज्ञान केंद्र बाबूगढ़ एवं आई.सी.आर.ओ. के संयुक्त तत्वाधान में अमृत प्रशिक्षण ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा पत्रकारों को किया सम्मानित*

Published on: 19-01-2024

ब्रेकिंग हापुड़ आज दिनांक 19 जनवरी, 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़-हापुड़ एवं आई.सी.आर.ओ. के संयुक्त तत्वाधान में अमृत प्रशिक्षु. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. पी.के. सिंह, निदेशक प्रसार, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एंव प्रौ॰वि॰वि॰ मेरठ द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।डॉ. पी.के. सिंह, निदेशक प्रसार,ने अध्यक्षीय भाषण दिया और कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं।डॉ. राजीव रंजन, निदेशक, आईसीआरओ, नई दिल्ली कार्यक्रम में ऑन लाइन मोड में जुडकर पिछले वर्षों में आईसीआरओ की गतिविधियों, उद्देश्यों, अपेक्षाओं और इंटर्नशिप कार्यक्रम और छात्रों द्वारा किसानों से एकत्र किए जाने वाले डेटा के मूल्य के बारे में प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।डॉ. अरविन्द कुमार, प्रभारी अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र, बाबूगढ, हापुड ने कार्यक्रम के सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के उदेदश्य व कार्य प्रणाली से छात्रों को अवगत कराया।डॉ. नीलम कुमारी, पीआई अमृत प्रशिक्षु कार्यक्रम ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा की जाने वाली चरणबद्ध गतिविधियों के बारे में भी बताया।व डेटा संग्रह की तकनीक और विधि भी सिखाईं।विशेष रूप से बेस-लाइन सर्वेक्षण, नैदानिक सर्वेक्षण और मौजूदा कृषि प्रणाली की समस्या की पहचान और संसाधनों के लक्षण वर्णन के सर्वेक्षण के अन्य प्रासंगिक मॉड्यूल के माध्यम से प्राथमिक डेटा संग्रह कर सकते है।डॉ. वीरेन्द्र पाल गंगवार, सह-पीआई/एसएमएस (बागवानी) ने जिले के वर्तमान कृषि परिदृश्य, फसल विविधीकरण और बागवानी फसलों में कटाई के बाद के प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। डॉ. विनिता सिंह, सह-पीआई/एसएमएस (गृह विज्ञान) ने किसानों से डेटा संग्रह के दौरान क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया।सेल्स आफीसर, आईपीएल, लखनऊ, डॉ. दीपक सोम ने किसानों की उपज और आय में सुधार में आईपीएल और इसके उत्पादों की भूमिका के बारे में बताया। डा0 रमेश वर्मा एवं डा0 शिवांगी सहा0 प्राध्यापक, पी.जी. डिग्री कालेज, सिम्भावली, हापुड ने छात्रों को डेटा संग्रह में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पंजीकरण के दौरान श्री एन0पी0 सिंह सह-पीआई/कंप्यूटर प्रोग्रामर ने व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया। दिशा कनन, आईसीआरओ, नई दिल्ली ने इंटर्न पंजीकरण से लेकर प्रश्नावली भरने तक पूरे कार्यक्रम और प्रक्रिया का समन्वय किया और छात्रों के साथ बातचीत की और छात्रों द्वारा उठाए गए संदेहों को दूर किया। संतोष कुमार ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लिया और ऑनलाइन पंजीकरण और ई-लर्निंग मॉड्यूल के उपयोग में दिशा कनन के साथ समन्वय किया। कार्यक्रम में पी जी कालेज, सिम्भावली, हापुड उत्तर प्रदेश के कुल 69 छात्रों ने प्रशिक्षु के रूप में भाग लिया।कार्यक्रम को आईपीएल सेंटर फॉर रूरल आउटरीच (आईसीआरओ), नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित और समन्वित किया गया था।कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरविन्द कुमार, प्रभारी अधिकारी, केवीके, बाबूगढ ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन कियाजिसमें कुछ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया गुलफाम सैफी नरेंद्र सिंह, के एस सिंधु सरिता गुप्ता, मुजम्मिल सैफी आदि।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel