Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

प्रयागराज, समाधान दिवस में कुल 237 प्रकरण सुनवाई के लिए आयें, 9 प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण — अभिषेक गुप्ता

Published on: 20-01-2024

तहसील समाधान दिवस-सोरांव

समाधान दिवस से अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश

समाधान दिवस में कुल 237 प्रकरण सुनवाई के लिए आयें, 9 प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण

शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की ‘‘निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना’’ के 8 लाभार्थिंयों को प्रमाणपत्र व प्रत्येक लाभार्थी को कम्बल भी दिलाया

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सोरांव में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस से अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रों की अलग-अलग सूची बनाकर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने चकमार्गो को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए कहा है। उन्होंने विद्युत बिल में अनियमित्ता से सम्बंधित शिकायतों को निस्तारित करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने एवं प्रार्थनापत्रों की समयबद्ध जांच, कार्रवाई एवं समस्याओं के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण समय पर किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 237 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 136, पुलिस विभाग 45, विकास विभाग की 17 व अन्य विभागों से सम्बंधित 39 थी, जिनमें से कुल 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसील समाधान दिवस में राम भवन पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम शिवदयाल का पुरा, सोरांव ने कुम्हारी मिट्टी, खलिहान व तालाब की भूमि पर मां काली के चबुतरा बनाये जाने के नाम पर भू-माफियाओं के द्वारा उक्त जमीन पर किए गए कब्जे को भू-माफियाओं से खाली कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है, जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार सोरांव को उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है। समाधान दिवस में गुलाबपति पत्नी राजसरोज निवासी ग्राम भदरी, मलाकहरहर, सोरांव के द्वारा पीडब्लूडी, राजस्व व पुलिस विभाग की उपस्थिति में सड़क की सीमा को चिन्हित कराये जाने का अनुरोध किया गया है, जिसपर उन्होंने एसडीएम सोरांव व अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को उक्त प्रकरण का परीक्षण कर सड़क की सीमा का सीमांकन करने के लिए निर्देशित किया है। समाधान दिवस में राजेन्द्र सरोज, जंग बहादुर आदि निवासी बेलखरिया का पुरा, थाना मऊआइमा के द्वारा ग्राम बालाडीह की चारागाह की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा कर विक्रय किए जाने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम सोरांव व एसीपी फूलपुर को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने व आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है। इसी प्रकार श्रीमती निर्मल देवी निवासी ग्राम जगदीशपुर बलकरनपुर के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद अत्योदय राशन कार्ड निरस्त होने पर पुनः अंत्योदय राशन कार्ड जारी किए जाने का अनुरोध किया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतों के निस्तारण के पश्चात श्रम विभाग की ‘‘निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना’’ के 8 लाभार्थिंयों को प्रमाणपत्र व प्रत्येक लाभार्थी को कम्बल भी दिलाया। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार मौर्या को आवास से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नजूल श्री प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी सोरांव, तहसीलदार सोरांव, परियोजना निदेशक श्री ए0के0 मौर्या, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री मनोज कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel