Latest News
समस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचार

रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर की अध्यक्षता में जनपद/मेला में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग में अधिकारियों द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिये गये:-

Published on: 24-01-2024

रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर की अध्यक्षता में जनपद/मेला में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग में अधिकारियों द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिये गये:-

     माघ मेला 2024 के द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु आज दिनाँक 24.01.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर की अध्यक्षता में जनपद/मेला में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग में अधिकारियों द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिये गये:-

1- सभी अधिकारी/कर्मचारी मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के साथ  सभ्य व शालीन व्यवहार करें किसी के भी साथ दुर्व्यवहार कदापि न किया जाय।

2- सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित कर लें तथा ड्यूटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।

3- सभी अधिकारी/कर्मचारी अच्छे टर्न आउट के साथ उत्साहपूवर्क, सेवाभाव से सतर्कतापूर्वक ड्यूटी संपादित करेंगे तथा भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग अवश्य करें।

4- प्रतिबन्धित स्नानघाटों पर जहां कटान हैं उस ओर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को न जाने दिया जाय और यह सुनिश्चित किया जाये कि  स्नानार्थी निर्धारित स्नान घाटों पर ही स्नान करें।

5- स्नान घाटों पर स्नान के बाद लोगों को न रूकने दिया जाय, जिससे स्नानघाट पर भीड़ एकत्रित न होने पाये और आने वाले स्नानार्थी सुविधापूर्वक स्नान कर सकें।

6- सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी माघमेला अपने थाने में तैनात कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विधिवत ‘ब्रीफ’ कर दें ताकि उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में कोई भ्रम न रहे।

7- मेला क्षेत्र में ‘पाण्टून’ पुलों तथा आने-जाने के मार्गों पर नियमानुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए, किसी भी स्थान पर भीड़ को ठहरने न दिया जाय बल्कि उन्हें बराबर निर्धारित मार्ग पर रेगुलेट किया जाय।

8- माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सभी थाना प्रभारी मुख्य स्नान घाटों/ भीड़ वाले स्थानो पर *लाउड हेलर* का प्रयोग अवश्य करेंगे |

9- मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थिओ से उनके वाहन निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर ही पार्क करने हेतु प्रेरित करें। 

10- माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों तथा लावारिस वस्तुओं पर विशेष ध्यान रखे |

11- सभी नौ-संचालकों को निर्देशित करें कि नावों में क्षमता से अधिक व्यक्ति नहीं बैठाएंगे, नावो पर बैठने वाले व्यक्तियों को *लाइफ सेविंग जैकेट* पहनाना सुनिश्चित करेंग |

12- माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सभी घाटों के आसपास *100 मीटर की परिधि के अंदर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी पूर्णत: वर्जित है* इस संबंध में सभी अधिकारी कर्मचारी गण अनुपालन सुनिश्चित करें |

     इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज श्री प्रेम कुमार गौतम IPS, पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS, कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद IAS, नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पांडे IPS, पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था संतोष कुमार मीणा IPS, मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel