Latest News
0xcacc82200x7de45f600xed0da3460x05ef009fगरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad64

अटेवा ने मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च निकाल कर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक!

Published on: 25-01-2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

अटेवा ने मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च निकाल कर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक!

बस्ती – आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) इकाई बस्ती ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान के क्रम में मतदाता एवं पेंशन जागरूकता पर प्रेसक्लब में एक गोष्ठी कर मार्च का आयोजन किया जो प्रेसक्लब से चलकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षकों/कर्मचारियों ने हाथ मे तख्ती लेकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया एवं सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की अपील की।
मार्च की अगुवाई कर रहे जिलासंयोजक तौआब अली ने कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकता है इसलिए हमें अपने मताधिकार के महत्व को समझते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए।और वर्तमान सरकार को चाहिए कि वह कर्मचारियों के बुढ़ापे के हित मे पुरानी पेंशन व्यवस्था तत्काल लागू करे।
प्रदेशीय संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ला, मण्डलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी एवं जिला महामंत्री विजयनाथ तिवारी ने पहले मतदान फिर जलपान पर जोर देते हुए कहा कि सबको मतदान अवश्य करना चाहिए।
संरक्षक प्रमोद ओझा जिलाकोषाध्यक्ष अमरचंद्र एवं जिलमीडिया प्रभारी नीरज वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि मतदान लोकतंत्र की सच्ची साधना का साधक है।
माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र वर्मा, मंत्री ध्रुवनारायण व जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि अटेवा का मतदाता दिवस पर जागरूकता का यह कार्यक्रम सराहनीय है सरकार को अटेवा की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली को तत्काल पूरा करना चाहिए। हमारा संघ पेंशन बहाली की हर लड़ाई में अटेवा के साथ है।
इस दौरान अमरनाथ, राकेश सिंह,बृजेश कुमार वर्मा, देवेंद्र तिवारी, सुनील मौर्य, अनीश अहमद,संतोष कुमार, कैलाश नाथ,जितेंद्र वरुण,श्रवण गुप्ता,सुरेन्द्र यादव,अनिरुद्ध वर्मा, श्रीनाथ,राहुल चौधरी, अनिता प्रजापति, मो0 सलाम,संतोष यादव,हरि सिंह रमेश चन्द्र गौतम,के के वर्मा,अर्जुन प्रसाद,अंजू वर्मा,रमेश,विजयकुमार, वीरेन्द्र यादव,सुखराज गुप्ता,पप्पू सक्सेना, अब्दुल कय्यूम,मनीष मिश्र,बासदेव,राजेश कुमार, धर्मेन्द्र निषाद,विवेक यादव,ज्ञानेन्द्र भारती,लालजी पाल, कमलेश कुमार, अवधेश कुमार, मुनिराम वर्मा मजहर आलम,अभिषेक जायसवाल, देवेंद्र यादव,अजीत वर्मा,प्रवेश चौधरी, संजय यादव,प्रवीन सिंह,महेंद्र पटेल,राजीव पांडेय, रामविलास वर्मा, भरतराम वर्मा, अरविंद पाण्डेय,अनूप मिश्रा, महेंद्र गौड़,विनोद प्रकाश वर्मा, राहुल उपाध्याय, सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel