जिलाधिकारी ने मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए 7 एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने हेतु 7 एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन जनपद के सभी मतदान केन्द्रों एवं बाजारों में पहुंचकर लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी। एलईडी वैन के साथ-साथ ईवीएम मशीन पर वोट डालने की विधि का प्रदर्शन करके लोगो को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी। एलईडी वैन एक महीने तक जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी। वीडियो क्लिप के जरिये मतदान की महत्ता के बारे में जानकारी देेकर मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।