75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर

सद्दीक खान

January 27, 2024

75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर।         दिनांक 26 जनवरी 2024  को  चक मुंडेरा  में न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल की मैनेजर वा शहर पश्चिमी महिलासभा की विधानसभा अध्यक्ष संध्या कुशवाहा जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया जिनमें की मुख्य अतिथि कमलेश प्रजापति ( प्रिंस) उपाध्यक्ष शहर पश्चिमी विधानसभा ने कहा कि राष्ट्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा बच्चे ही देश के भविष्य हैं प्रोत्साहन के लिए गिफ्ट सर्टिफिकेट दिए गए , कार्यक्रम में उपस्थित रहे मयंक यादव जोंटी, वरिष्ठ समाजसेवी अनंत कुमार चौधरी, समाजसेवी धर्मेंद्र यादव,अरमान अली,अमन शर्मा ,विकास यादव ,ओपी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।