हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

सद्दीक खान

January 27, 2024

हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 
थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 09/2024 धारा- 302/201 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त त्रिभुवन सिंह उर्फ मझिला पुत्र स्व0 बुदूल निवासी ईगूवां उर्फ काठगाँव थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को दिनांक- 26.01.2024 को काठगाँव जाने वाले रोड थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से  घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया व उसकी निशादेही पर मृतका का टूटा हुआ 01 मोबाइल फोन, 01 मोबाइल कवर, चाबी का गुच्छा, नकद 238 रुपये, 01 लेडीज पर्स, 01 फूलदार साल, 01 जोड़ी चप्पल व टूटी हुई चूड़ी व स्वेटर का 01 बटन बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का  विवरण-*
त्रिभुवन सिंह उर्फ मझिला पुत्र स्व0 बुदूल निवासी ईगूवां उर्फ काठगाँव थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, उम्र 33 वर्ष।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 09/2024 धारा 302/201 भा0द0वि0 थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज।

*बरामदगी का विवरण-*
1. अभियुक्त त्रिभुवन सिंह उपरोक्त की निशादेही पर मृतका का 01 मोबाइल टूटा हुआ, 01 मोबाइल कवर, चाबी का गुच्छा, नकद 238 रुपये, 01 लेडीज पर्स, 01 फूलदार साल,01 जोड़ी चप्पल व टूटी हुई चूड़ी व स्वेटर का 01 बटन ।
2. घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल।

*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.नि0 अरूण कुमार सिंह थाना प्रभारी एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज । 
2.उ0नि0 विश्वेन्द्र यादव, उ0नि0 मनीष कुमार उपाध्याय थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.हे0का0 अफसर अली, हे0का0 अनुराग मिश्रा, हे0का0 राशिद खान थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. का0 ब्रजेश यादव थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज।