खेलो डी ए वी खड़िया के नौनिहालों
ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 03 फरवरी 2024 को एक दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट-2024 (कक्षा नर्सरी से पांचवी तक) हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय की अगुवाई में मुख्य अतिथि ए के टोप्पो–(स्टाफ ऑफिसर पर्सनल) ए एफ एम् खड़िया एरिया प्रकाश चौहान खड़िया परियोजना,पानी पंकज पांडे मैनेजर पर्सनल हेडक्वार्टर सिंगरौली एवं दीपक तंवर मैनेजर फाइनेंस निगाही परियोजना ने खेल ध्वज फहरा कर संपन्न किया।
तदुपरांत “आपका स्वागत करते हैं आपका वंदन करते हैं” गीत के माध्यम से छात्रों ने जहां मुख्य अतिथि सहित सभी का बंदन अभिनंदन किया, वही कक्षा द्वितीय के छात्रों ने भी “लगा मिट्टी माथे और ले छलांग” समूह नृत्य के माध्यम से खेल भावना का प्रदर्शन किया।
तदुपरांत मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर खेलकूद की उद्घोषणा की जिसे एथलीट आकृति शिवांश दिव्यांशी एवं अभिनय ने क्रमानुसार दौड़ते हुए एवं अग्नि की साक्षी लेते हुए खेल भावना का परिचय दिया। वही एथलीट अंशिका ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। तथा मुख्य अतिथि ने गुब्बारे उड़ाकर एक दिवसीय खेल दिवस का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपनी संबोधन में बताया कि खेलकूद अनुशासन सिखाने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास भी लाता है।
प्राचार्य श्रीमती संध्या एल पांडेय ने कार्यक्रम संबोधन में अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं खेलकूद का ध्यान रखते हुए उन्हें मोबाइल फोन से दूर रखें एवं आहार विहार तथा पठन-पाठन की प्रति जागरुक करते रहे। प्रतियोगताओं के दौरान नर्सरी कक्षाओं में “रन एंड कलेक्ट योर बिलोंगिग” तथा “रन एंड कलेक्ट द बॉल प्रथम, दिवतीय, तृतीय, अभिनव, रविराज, समर तथा सिद्धार्थ शिफा और अव्यांश रहे।
वहीं एल के जी में पोटैटो रेस, स्टार रेस एनिमल रेस हूला हूप रेस पिरामिड वेयर इस माय नंबर गर्ल्स एंड बॉयज प्रतियोगिताए संपन्न हुयी। वहीँ कक्षा प्रथम से पंचम तक रन अंडर चेयर, (गर्ल) फ्रॉग रेस (बॉयज) रिले रेस गर्ल्स, बॉयज सैक रेस बॉयज ग्रैब द गिलास (गर्ल्स) प्रतियोगिताए संपन्न हुयी। अभिवावकों ने भी बिभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम के दौरान फर्स्ट एड की भूमिका संजय पांडेय एवं श्रीमती सरोजिनी मिश्रा ने बड़ी जिम्मेदारी पूर्वक निभाया जहां 50 मी मदर रेस,100 मी फादर रेस, सामूहिक तीन लेग रेस (मदर-फादर) लोगों की जिज्ञासा एवं उत्कंठा का कारण रही। वही डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया के शिक्षक शिक्षकों ने भी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी सक्रियता का परिचय दिया।
सीसीए प्रभारी मंजू शुक्ला की दिशा निर्देशन में अश्मि शुक्ला ने जहां बखूबी मंच संचालन किया, वहीं नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक की सभी शिक्षिकाएं अपने ट्रैक सूट में प्रतिभागी छात्रों के साथ तैनात रही साथ ही साथ पी इं टी अल्पना शर्मा एवं आर डी प्रसाद ने अपनी कुशल प्रदर्शन से कार्यक्रम को सफल बनाया।
संस्था प्रधान श्रीमती एल संध्या पांडे ने मीट की उद्घोषणा करते हुए खेल ध्वज को अवतरित कर ससम्मान पी इं टी आर डी प्रसाद जी को प्रदान किया। नर्सरी एवं प्राइमरी के छात्रों की यह विशेष खेलकूद प्रतियोगिताएं अभिभावकों से लेकर कॉलोनी परिसर के लोगों की जिज्ञासा उत्कंठा एवं हर्ष का कारण बनी रही।