मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक 15 फरवरी को — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल के जनपदों यथा प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में कृषि उपज/उत्पादों एवं निर्यात को बढ़ाने, निर्यात की प्रगति एवं निर्यात में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक दिनांक 15.02.2024 को मध्यान्ह 12ः00 बजे गांधी सभागार, कार्यालय मण्डलायुक्त, प्रयागराज में आयोजित की गयी है। यह जानकारी सहायक कृषि विपणन अधिकारी/सदस्य सचिव, कृषि निर्यात निगरानी समिति प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज श्री कमल कान्त त्यागी ने दी है।