अवैध शराब बिक्री के विरोध में जनपद सद्स्य ने एसपी ऑफिस में सौंपा ज्ञापन

Mohd Faiz

February 9, 2024

अवैध शराब बिक्री के विरोध में जनपद सद्स्य ने एसपी ऑफिस में सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत खरों में बिक रहीं अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद सद्स्य कमलेश कुमार साहू ने मोर्चा खोल दिया है उनके द्वारा एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत खरों थाना ब तहसील लिधौरा में बाजार के पास ढीमरौला अवैध रूप से शराब का विक्रय होता हैं उक्त स्थान पर महिलाएं कुएं में पानी भरने नहीँ जा पाती हैं, यदि जाती भी हैं तो शराबी उन पर छींटाकशी एवं आश्लीन हरकतों करते हैं, जबकि खरो में कोई शासकीय दारू की दुकान नहीं है, ठेकदार दिनेश राय उड़दौरा केद्वारा’ शराब विकवाई जाती है. जिसको लेकर जनपद सदस्य द्वारा टीकमगढ़ लगाई गई है कि अवैध शराब की विक्री बंद कराई जाए