शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
हत्या के वांछित अभियुक्त को कलवारी पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल!
बस्ती – पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निर्देश में, क्षेत्राधिकार कलवारी अशोक कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कल गोसाईसीपुर में जमीनी विवाद में हुई हत्या व मारपीट के मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा |
पुलिस ने हरिशंकर उर्फ रावण पुत्र रामनरेश उम्र 25 वर्ष, मनोज पुत्र हित राम उम्र 24 वर्ष, सूरज प्रकाश उर्फ जग नरेश पुत्र रामनरेश उम्र लगभग 29 वर्ष, वीरेंद्र कुमार पुत्र कोडाई उम्र लगभग 26 वर्ष तथा बदरी आलम पुत्र गुलाम अली उम्र लगभग 49 वर्ष सभी अभियुक्त निवासी गोसैशीपुर थाना कलवारी बस्ती को हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का गडासा,एक कुल्हाड़ी, एक लोहे का पाइप तथा दो डंडा के साथ गिरफ्तार किया |
यहां बताते चलें कि कल दिनांक 10 फरवरी को गोसैसीपुर में जमीनी विवाद में एक एकजुट होकर एक बुजुर्ग की हत्या तथा उसके लड़के का दाहिने पैर का पंजा धारदार हथियार से काट दिया गया साथ ही मृतक के बहन को भी गंभीर चोट आई, दोनों घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है |
इस मामले में कल आईजी पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गांव के लोगों से जानकारियां ली थी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था |