सुखदाई भविष्य की कामना से बच्चों की होती है विदाई -चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा!

सद्दीक खान

February 13, 2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

सुखदाई भविष्य की कामना से बच्चों की होती है विदाई -चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा!

आज हर्रैया नगर पंचायत स्थित सीएमएस संस्थान में बोर्ड परीक्षा के मध्येनजर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,राम आयेंगे आयेंगे जैसे कार्यक्रमों पर लोग झूम उठे इसके पूर्व मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय “सुदामा जी”ने मां सरस्वती का माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए कहा कि शिक्षक अपने बच्चों की तरह एक एक बच्चे को लिखना पढ़ना सिखाते हैं ऐसे में स्कूल के बच्चे ही नहीं शिक्षक शिक्षिकायें भी नहीं चाहती कि कोई बच्चा उनसे बिछड़े किन्तु आपके आगामी भविष्य को सुखदाई बनाने हेतु नम आंखों से ही सही विदाई देना ही पड़ता है हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी अपने अध्यापकों के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतर अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना अपने परिजनों के साथ साथ सीएमएस संस्थान का भी नाम रोशन करें साथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजेश यादव , वरिष्ठ शिक्षक आशुतोष पांडेय, जवाहर यादव ,संदीप यादव, मनमोहन यादव, शिक्षिका नीलम वर्मा, माधुरी, अनिका के साथ साथ संस्था के छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।