मॉडर्न ग्रुप ऑफ स्कूल झोंकनबाग एवं कोछाभावर में आज रोबोफेस्ट आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन,

सद्दीक खान

February 14, 2024

झांसी-आज मॉडर्न ग्रुप ऑफ स्कूल के सिविल लाइन, झोकनबाग, जेल चोराहा एवं कोछाभांवर, कानपुर रोड कैम्पस में विज्ञान की अनोखी प्रदर्शनी (Science exhibition) लगाई गई इस विज्ञान प्रदर्शनी में किसी ने पर्यावरण (environment) को शुद्ध करने को लेकर मॉडल बनाया है तो किसी ने विज्ञान प्रदर्शनी में चंद्रयान (Chandrayaan) से लेकर सौर मंडल (solar system) की भी झलक देखने को मिली. बाल वैज्ञानिकों ने चंद्रयान का मॉडल बनाकर दिखाया और पूरी प्रक्रिया को समझाया.
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय परम्परा के अनुसार मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स झाँसी के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमती शान्ति विश्वनाथन के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ, तत्पश्चात शुरुआत रोबोटिक्स गैलरी से की, जहां रोबोटिक्स की अपार संभावनाओं को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया है. यहां रोबोटिक तकनीक और उसके विकास के बारे में जानकारी ली, भविष्य के यूज को समझा
वहीं ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन एवं चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन ने कहा रोबोफेस्ट महत्वाकांक्षी पहल है, इसके जरिए मनोरंजन और अनुभवात्मक ज्ञान के जरिए बच्चों को साइंस की जानकारी देना मुख्य उद्देश्य है.
मॉडर्न ग्रुप के प्रबन्ध निर्देशक श्री अपूर्व शुक्ला एवं संस्था सचिव (सेक्रेटरी) श्रीमती रत्ना शुक्ला जी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभारने का मौका मिलता है. सृजनात्मक सोच को अंजाम देते हुए ऐसे आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। इसका उपयोग वे भविष्य में कर सकते हैं. इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की झलक दिखायी. छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को जिसने भी देखा वो ‘वाह – वाह’ कह उठा. प्रदर्शनी में आए लोगों का कहना था कि ये छात्र यकीनन आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे. इस अवसर पर कमला हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों कि टीम के द्वारा छात्र- छात्राओं का निःशुल्क दन्त परीक्षण किया गया, जिसमे कैविटी एवं ब्रशिंग टेक्निक्स को समझाया छात्र – छात्राओं को मुख एवं दांतों की सफाई के प्रति जागरूक किया