थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा फर्जी दस्तावेज से धौखाधड़ी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!

सद्दीक खान

February 14, 2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा फर्जी दस्तावेज से धौखाधड़ी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!

आज दिनांक 14.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 51/23 धारा 279, 304(A), 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात मा0 न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक का विवरणः-
1.दिवाकर मौर्या पुत्र दानबहादुर मौर्या उम्र 45 वर्ष साकिन रहमत नगर मानीराम थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. उप निरीक्षक रामदरश यादव थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
  2. कांस्टेबल अभिषेक यादव थाना हर्रैया जनपद बस्ती।