झांसी-आज माॅडर्न ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स के अन्तर्गत माॅडर्न काॅलेज एवं माॅडर्न महाविद्यालय में वसंत पंचमी कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउण्डर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, एवं सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में माॅडर्न काॅलेज प्राचार्य डाॅ0 असद अहमद एवं माॅडर्न महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
माघ माह की पंचमी के दिन वंसत पचमी का पर्व बडे ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस वर्ष वसंत पंचमी का पर्व आज दिनांक 14 फरवरी को मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा का तिलक कर माल्यापर्ण किया गया इसके बाद बी0एल0एड0 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता व अपने विचार भी व्यक्त किये। प्रवक्ता श्रीमति इंदिरा मिश्रा ने सात स्वरों को प्रकृति के सात तत्वों से जोडकर बताया। प्रवक्ता हृदयेश कुमार विश्वकर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुये वसंत पंचमी के आध्यात्मिक एंव वैज्ञानिक महत्व को बताया। कार्यक्रम के अंत में माॅडर्न काॅलेज प्राचार्य डा0 असद अहम ने अपने आशिर्वचन में छात्र-छात्राओं से जीवन में निरंतर ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर, प्रवक्ता अनिल कुमार, अभिषेक पुरोहित, सुभाष यादव, अतुल पटैरिया, रानू मिश्रा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, राजकुमार गौतम, पवन रिछारिया, श्रीमती निशा पाण्डेय, श्रीमती करिश्मा अग्रवाल, श्रीमती मिथलेश कुमारी, पूजा शर्मा, नितान्शु शुक्ला, आशीष कुमार, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम आदि समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रवक्ता हर्षवर्धन एवं संचालन प्रवक्ता अतुल पटैरिया ने किया।
माॅडर्न काॅलेज में हर्षोल्लास मे मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व