प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग भाई बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
भाजपा जिला दिव्यांग सम्मेलन का आयोजन सिविल लाइन कार्यालय में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एवं गंगा पार जिला अध्यक्ष कविता पटेल* ने सम्मेलन में आए हुए दिव्यांग भाई बहनों को अंग वस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकलांग शब्द को हटाकर दिव्यांग शब्द से सुशोभित कर दिव्यांग भाई बहनों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया और और दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के द्वारा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया और कर्तव्य पथ पर मेघा दिव्य कला का आयोजन कर उनकी कला को प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिव्यांग बच्चों की मर्यादा व देखभाल पर विशेष बल दिया, इसके अलावा दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, कृत्रिम अंग एवं श्रवण सहायक यंत्र हेतु अनुदान योजना, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग आश्रित कर्मशालाएं योजना, दिव्यांग भाई बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है
इस अवसर पर यमुना पार की संयोजिका रितिका गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव* ने दिव्यांग भाई बहनों को मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की गई
इस अवसर पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक प्रियेश कुमार सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक संजय सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया
कार्यक्रम का संचालन पवन मिश्रा ने किया एवं प्रभारी संजय सिंह रहे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजा मेहरोत्रा, प्रशांत शुक्ला,लवलेश पटेल ,रमेश त्रिपाठी, विकास जायसवाल, शांति देवी ,बसंती ,काजल बिन्द, अरुण दुबे,अनुज कुशवाहा, शिखा रस्तोगी, सरोज गुप्ता, दीपिका, नीलू शुक्ला, राकेश भारती, एवं सैकड़ो दिव्यांग भाई-बहन उपस्थित रहे