विजयवर्मा( मंडल क्राइम संवाददाता)
पाटन उन्नाव। परमहंस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से कस्बा बिहार स्थित नर्मदेश्वर मंदिर धाम में महालक्ष्मी यज्ञ हवन मानस का सुंदरकांड भजन संध्या दीपोत्सव के साथ माता अन्नपूर्णा के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भक्तों ने भंडारे में पहुंचकर महादेव व शनि देव के साथ संतों का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन के अंतर्गत बौद्ध बिहार में स्थित नर्मदेश्वर मंदिर धाम में शनिवार को संत समागम के साथ माघी पूर्णिमा के अमृत महोत्सव के दौरान सनातन संस्कृति वैदिक ज्ञान एवं महान हिंदू जनचेता जागृति के परमहंस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सुबह 7:00 महालक्ष्मी यज्ञ हवन तत्पश्चात सुंदरकांड भजन संध्या देर शाम दीप महोत्सव के साथ विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में कई संत महात्माओ का आगमन प्रमुख रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वामी आनंद जी महाराज ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।