दिब्यांग लवलेश सिंह को न्यायमूर्ति ने किया सम्मानित्त– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
अनाम स्नेह परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाज सेवी, राष्ट्र भक्त दिब्यांग होते हुऐ दिब्यांगो के लिए कार्य करने वाले लवलेश सिंह को उच्च नययालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति माननीय क्षितिज शैलेन्द्र जी ने सम्मानित किया। अनाम स्नेह परिवार द्वारा आयोजित दिव्यांग जन शादी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आकर न्यायमूर्ति जी नेदिब्यांग जनों को सम्मानित्य किया। दिब्यांगो की सामूहिक शादी को ये सत्रहवा वर्ष था। समाज के ऐसे लोग जो दिब्यांगों के लिय अपना तन मन धन लगाते है और निःस्वर्थ भाव से सेवा करते है। दिब्यांग लवलेश सिंह दिब्यांगों की शादी में विगत सत्रह वर्षो से सहयोग करते है और दिव्यगो की सेवा निःस्वार्थ भाव से करते है जो स्वम दिब्यांग हैं। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी रविशंकर मिश्रा, श्रीओम प्रकाश शुक्ला,घनश्याम मास्टर, जावेद सिद्धकी, अनंत कुमार, अनुराधा, गुड्डू पंडित, रवि लेखक, चंदन काजल देवी, मधु यादव, प्रेमलता शुक्ला, फरीदा परवीन, सुबोध यादव, सगीर, पदमा वरिष्ठ समाज सेवी, नीलू, पार्षद शिवसेवक सिंह, सलीम हरिद्वार,,आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ समाज सेवी श्री नारायण यादव जी ने राजार्षी टंडन अतिथि गृह बैंक रोड प्रयागराज उत्तर प्रदेश मे किया गया।