![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/7E9EEE47-8424-475D-B4B5-018A969B89F8-1024x768.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
मतभेदो को दुर कर पति-पत्नी के जोड़े को मिलाया गया!
काफी दिनो से पति पत्नी के बीच विभिन्न कारणों से पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों से खराब चल रहे थे अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे किंतु अब दोनों पक्षों को समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हो गए, पति- पत्नी को महिला चौकी हरैया से राज़ी-खुशी विदा किया गया।