शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और गेट अप फाउंडेशन की तरफ से मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित।
बस्ती। जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राए जिन्हे हाई स्कूल,इंटरमीडिएट परीक्षा – 2023 में 79% से ऊपर मार्क्स प्राप्त किए हैं, उनको एन आर होटल बस्ती में सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री हरीश द्विवेदी जी ने लगभग 55 बच्चों को शील्ड, सर्टिफिकेट और कैश प्राइज के साथ सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर डाo मुनव्वर हुसेन, कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा और जो बच्चे सम्मानित किए गए हैं उनके साथ कम्युनिकेशन(संचार निरंतरता ) बना रहेगा। कोशिश यह रहेगी उनको आगे चलकर पढ़ाई में स्कॉलरशिप,कोचिंग, और सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की मदद से उन्हें कामियाबी दिलाई जा सके ,वरिष्ठ पत्रकार जनाब मजहर आजाद साहब, डॉ. ए.आर. खान साहब ,श्रीमती मुस्लिमा खातून प्रधानाचार्या बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज
जनाब वसीम अहमद, हलीम सर, भाजपा और उसके अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी जनाब आलम चौधरी , गुलाब अहमद रियाजुल हसन, मुबीन, शकील अहमद, अरशद अली , रब्बानी साहब, अंसारी सर, भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी छात्र-छात्राओं के अभिभावक, कोचिंग सेंटर और स्कूलो के डायरेक्टर आदि लोगो की गरिमामयी उपस्थित रही। जिनके प्रति अतिथि गण और आयोजक मण्डल ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। संचालन ब्राइटन ग्लोबल एकादमी के डायरेक्टर वसीम सर ने किया।
भवनिष्ठ,
(डॉo मुनव्वर हुसेन )
डायरेक्टर
गेटअप फाउंडेशन
जिला महामंत्री, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बस्ती यूपी
मो..7017585510