महाशिवरात्रि पर्व पर संगम घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनडीआरएफ तैनात– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
प्रयागराज:- महाशिवरात्रि पर्व पर प्रयागराज धाम और घाटों पर श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़ रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को श्री अनिल कुमार पाल (उप कमान्डैन्ट ) के देख रेख में सभी प्रमुख घाटों पर तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को विभिन्न घाटों जैसे *संगमनोज, संगम मध्य, वी आई पी घाट, राम घाट और अरैलघाट* पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में त्रिवेणी पर तैनात किया गया है इसके साथ ही संगमनोज में बोट के माध्यम से पेट्रोलिंग भी की जा रही है। एनडीआरएफ की मेडिकल टीम वी आई पी घाट पर उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार एवं
सहायता के लिए तैनात है ।
इस अवसर पर *श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ* ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु सावधानी बरतते हुए पूरे हर्षोउल्लास से इस पर्व को मनाएं और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। एनडीआरएफ पूरी श्रद्धा के साथ इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपकी सुरक्षा में तैनात है।