मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा (गणेश केसरवानी)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
महापौर ने श्री ठाकुर दीन केसरवानी ट्रस्ट बहादुरगंज में, “निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कैंप” का उद्घाटन किया
इस शिविर में समाज के अनेक युवा एवं प्रतिभाशाली चिकित्सकों के सेवा कार्य को महापौर ने नमन ।
श्री ठाकुर दीन केसरवानी ट्रस्ट के द्वारा ट्रस्ट के प्रांगण बहादुर गंज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का कैंप लगाया गया इस अवसर कैंप का उद्घाटन करते हुए महापौर गणेश केशरवानी ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है और यह सेवा हमें विरासत में सनातन संस्कृति से मिली है जो मानव सेवा का ईश्वर सेवा का स्वरूप मानता है
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष राम जी केसरवानी ,मंत्री सुनील केसरवानी , दिनेश केसरवानी वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी ,शिव बालक केसरवानी, छोटेलाल केसरवानी, पार्षद नीरज गुप्ता ,संजय गुप्ता, आलोक ,राम केसरी , लक्ष्मी नारायण केसरवानी ,भूपेंद्र गुप्ता दिलीप केसरवानी ,लवकुश केसरवानी , रमेश केसरवानी सुभाष वैश्य आदि गढ़ मान्य लोग रहे